मंडी:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत बटवाड़ा में जमीन पर हुए विवाद में एक बड़े भाई द्वारा छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिस (Land dispute case in Batwara) कारण पीड़ित बृजलाल के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 9 टांके लगे हैं. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को पीड़ित परिवार सहित अन्य लोगों ने सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर व पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
50 वर्षीय पीड़ित बृजलाल गांव गदयाड़ा, बटवाड़ा ने बताया की उसके बड़े भाई धर्म दास ने उसकी जमीन पर एक टीन का शेड बनाया है. जब उसने बड़े भाई धर्म दास को उसकी जमीन पर बनाए शेड को हटाने के लिए कहा तो देर रात भाई धर्म दास, उसकी पत्नी हिम्मती देवी और बेटा परसराम उसके घर में आए और गाली गलौज शुरू कर दी. जब बृजलाल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके सिर व आंख के ऊपर ( fight between two brothers) चोट पहुंची है और 9 टांके लगे हैं. बृजलाल ने कहा कि उसे उस परिवार से खतरा है.