करसोग: जिला मंडी के करसोग में लोगों को अब जल्द ही एक आधुनिक बस स्टैंड मिलेगा. यह बस स्टैंड अगले छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. जगह की तंगी को देखते हुए इन दिनों जोरों पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है.
ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार होगा, जिसका शुभारंभ पिछले साल जून महीने में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था. चार मंजिला बस स्टैंड की इमारत में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे हैं. पहले फ्लोर में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा.
दूसरी मंजिल में लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर खोला जाएगा. बस स्टैंड की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बनाया जा रहा है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी. बता दें कि करसोग बस स्टैंड में अभी जगह की तंगी के कारण लोगों को बैठने तक की भी जगह नहीं है. बस का इंतजार लोगों को खड़ा रहकर करना पड़ता है.