मंडीः राज्य स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप बाल व कन्या वर्ग खेल प्रतियोगिता का रविवार को टाउन हॉल मंडी में समापन हुआ. चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.
चैंपियनशिप के एकल फाइनल मुकाबले में अंडर-17 बाल वर्ग में कांगड़ा और सिरमौर के बीच मैच खेला गया. जिसमें कांगड़ा 2-0 एकतरफा मैच में जीत हासिल की. वहीं, अंडर-17 कन्या वर्ग के एकल मुकाबले में सिरमौर ने कांगड़ा को 2-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम की.
अंडर-15 एकल बाल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोलन ने ऊना को 2-1 से हराया और चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. जबकि कन्या वर्ग में अंडर-15 फाइनल मुकाबले में सिरमौर ने ऊना को 2-1 से हराया.
बाल वर्ग के अंडर-17 के डबल फाइनल मुकाबले में शिमला ने ऊना को 2-0 से हराया. वहीं, डबल कन्या वर्ग के फाइनल मुकाबले में मंडी और शिमला की जोड़ी ने कांगड़ा को 2-1 से हराया. समापन समारोह में फाइनल में विजेता रहे. खिलाड़ियों को विधायक अनिल शर्मा ने खिलाड़ियों को नकद राशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
इस दौरान मुख्यातिथि सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि खेल अब हॉबी के साथ करियर बनता जा रहा है. सरकार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को नौकरी दे रही है. जिससे अब खेल की तरफ युवाओं को रूझान और बढ़ रहा है. खेलकूद प्रतियोगिताएं मौजूदा दौर में बेहद जरूरी हैं. यह युवा वर्ग को नशे से दूर रखने का काम भी करती हैं.
बता दें कि तीन दिवसीय चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चैंपियनशिप में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय चौंपियनशिप में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बोला विपक्ष पर हमला