शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में मामले में डीजीपी संजय कुंडु ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. मृतक ज्योति के पिता बृजभूषण की शिकायत पर थाना जोगिन्दरगर में. 19.08.2021 धारा 498-ए, 306 आईपीसी दर्ज की गई थी.
इस मामले की जांच तेजी से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी करने और जांच प्रक्रिया में सार्वजनिक विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए, डीजीपी संजय कुंडु ने इस मामले की जांच तत्काल प्रभाव से राज्य सीआईडी अपराध को सौंप दी है. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी-अपराध अतुल फुलजेले, आईपीएस इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेंगे.
एसआईटी का नेतृत्व वीरेंद्र कालिया, एसपी क्राइम करेंगे और इसमें मुकेश कुमार, डीएसपी सीआईडी भी शामिल होंगे. एसपी सीआईडी, मंडी एसआईटी जांच को त्वरित, पारदर्शी और वस्तुनिष्ठ तरीके से पूरी करेगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में पुलिस पर कई सवाल उठ रहे थे.