हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर के कांगू में खुलेगा जल शक्ति उप-मंडल, सीएम ने कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप

सुंदरनगर दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कांगू में जल शक्ति उप मंडल खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में अनेकों विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कर लोगों को गुमराह किया.

Chief Minister Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 30, 2021, 10:38 PM IST

सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शुक्रवार को जड़ोल में 52.44 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने जड़ोल में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एचपीएमसी के विक्रय केंद्र और ग्राम पंचायत चुरड़, चामुखा, बैला, टिहरी, बरोटी, जाम्बला आदि की शेष बची बस्तियों के लिए 11.83 करोड़ रुपए की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया.



जयराम ठाकुर ने जल शक्ति उप-मण्डल के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के शेष बचे घरों को 2.12 करोड़ रुपए की लागत से नल से जल प्रदान करने के कार्य, बोबर व जरोल ग्राम पंचायतों में 78 लाख रुपए की लागत की तालही जलापूर्ति योजना के सुधार कार्य और 36.59 करोड़ रुपए की लागत से लुंडा व समौन जलापूर्ति योजनाओं, उठाऊ जलापूर्ति योजना जंदरौन बह की धार, थलगधार जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिलाएं रखीं.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने जड़ोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 46 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात पिछले वर्ष एचपीएमसी ने तीन करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया. बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में एक रुपया प्रति किलो की वृद्धि की है.



उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र तीव्र गति से उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, जिसका श्रेय स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के सक्षम, युवा व ऊर्जावान नेतृत्व को जाता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश व देश में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ( State government ) ने प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया. पिछले महीनों में प्रदेश ने चार नेताओं को खोया जो राज्य के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने लोगों से राज्य सरकार को भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि विकास की गति बाधित न हो.

जयराम ठाकुर ने चुरड़ में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग व पुंगणू में राज्य विद्युत बोर्ड (electric Board) का कनिष्ठ अभियंता अनुभाग खोलने, प्राथमिक पाठशाला नलीनी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, बह की धार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और ग्राम पंचायत जरोल में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की.

इसके बात, मुख्यमंत्री ने 126.05 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद डैहर में जनसभा को संबोधित किया कांगू में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर को 50 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत (upgraded) करने, तलेली में अटल आदर्श विद्यालय (Atal Model School) खोलने, प्राथमिक पाठशाला मझास को माध्यमिक पाठशाला व पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने, डैहर में पार्किंग का निर्माण करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोटी में विज्ञान कक्षाएं आरंभ करने, ग्राम पंचायत बटवारा में पटवार सर्कल खोलने, डैहर में स्थाई पुलिस चौकी खोलने और क्षेत्र के लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में अनेकों विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कर लोगों को गुमराह किया, क्योंकि इनके लिए कोई बजटीय प्रावधान नहीं किया गया था. भाजपा ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान प्रदेश में हुए विभिन्न चुनावों में जीत दर्ज की है, जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार को भरपूर समर्थन प्रदान कर रही है. कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को केन्द्र सहित देश के दूसरे राज्यों ने भी सराहा है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने डैहर में 33.57 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया. सुंदरनगर विधायक विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal )ने अपने इस दौरे के दौरान सविधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details