मंडी: जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल में आयोजित जनमंच में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर अधिकारियों की लापरवाही पर तल्ख दिखे. उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी. एक शिकायत का निपटारा करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को यहां तक कह डाला कि क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए?
जनमंच में जनता की शिकायतें सुनते हुए आईपीएच मंत्री ने अधिकारियों को कुर्सी छोड़कर फील्ड में जाने के निर्देश दिए. जनमंच में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि की बात की अनदेखी पर भी क्लास लगाई. जनमंच पर मंत्री ने एसडीएम जोगिंद्रनगर को भी जमकर लताड़ लगाई.
जनमंच में शिकायत सुनते आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर. आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आप प्रशासनिक अधिकारी हैं और पूरे उपमंडल में सेवाओं के लिए जबावदेह हैं. प्री जनमंच में आई शिकायत का निपटारा न होने पर भी मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अधिकारियों से प्री जनमंच में आई शिकायत का निपटारा न होने का कारण भी जाना.
बता दें कि लडभड़ोल जोगिंद्रनगर विधानसभा के विधायक प्रकाश राणा का गृह क्षेत्र है. यहां के लोगों को सही सेवाएं नहीं मिलने पर जनमंच पर आईपीएच मंत्री का गुस्सा खूब फूटा. अधिकारियों के ऑफिस में ही डटे रहने पर मंत्री नाराज दिखे और उन्होंने शिकायतों का दस दिनों के भीतर निपटारा कर डीसी के साथ उन्हें रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए है.