हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोगिंदर नगर के पर्यटन स्थलों की फेसबुक पेज पर जल्द मिलेगी जानकारी: एसडीएम जोगिन्दर नगर

जोगिन्दर नगर प्रशासन (Joginder Nagar administration on tourism) ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने के लिए अब जल्द ही फेसबुक पेज बनाने (Joginder Nagar administration make facebook page for tourists) का निर्णय लिया हैं. ऐसा करने से यहां आए पर्यटकों को सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध हो सकेगी और वे यहां के अहम स्थानों को देखने से भी वंचित (tourist places of Joginder Nagar) नहीं रहेंगे.

tourist places of Joginder Nagar
जोगिंदर नगर के पर्यटन स्थल

By

Published : Dec 10, 2021, 4:14 PM IST

मड़ी:इंटरनेट एवं तकनीकी युग न केवल सूचनाओं को आम जन तक पहुंचाने में बड़ा प्रभावी है, बल्कि समयबद्ध सही एवं सटीक सूचना भी उपलब्ध करवाकर अनावश्यक परेशानी से भी निजात दिलाता है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन (tourist places of himachal pradesh) की दृष्टि से एक अहम राज्य है और प्रतिवर्ष लाखों देसी व विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए यहां पहुंचते हैं. पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से मंडी जिला का जोगिन्दर नगर उपमंडल भी एक अहम स्थान माना जाता है.

धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध न होने के कारण न केवल वे कई अहम स्थानों को देखने व जानने से वंचित रह जाते हैं बल्कि जोगिन्दर नगर (tourist places of Joginder Nagar) व आसपास में पर्यटक रुकना पसंद भी नहीं करते हैं. लेकिन अब जोगिन्दर नगर प्रशासन (Joginder Nagar administration on tourism) ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने की दृष्टि से फेसबुक पेज (Joginder Nagar administration make facebook page for tourists) शुरू करने का निर्णय लिया.

एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा (Joginder Nagar sdm on tourism) ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में मौजूद धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए जल्द ही फेसबुक पेज शुरू करने जा रहा है. इस फेसबुक पेज में जोगिन्दर नगर उपमंडल में मौजूद कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों जैसे सिमसा माता मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बंडेरी माता मंदिर, गढ़ माता मंदिर, मच्छयाल, चतुर्भुजा माता मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बाबा बालकरूपी सहित कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मौजूद हैं.

इसके अलावा जोगिन्दर नगर के आसपास कई ऐतिहासिक स्थान, पन बिजली परियोजनाओं के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय महत्व के संस्थान भी मौजूद हैं जिनमें शानन पन विद्युत गृह, बस्सी पावर हाउस, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, आयुर्वेदिक फार्मेसी, हर्बल गार्डन, रेलवे स्टेशन, महाशीर मछली प्रजनन फार्म, करनपुर किला इत्यादि प्रमुख हैं. इसी तरह प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से जोगिन्दर नगर के साथ-साथ आसपास कई अहम स्थान भी मौजूद हैं जिनकी जानकारी इस फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी.


एसडीएम का कहना है कि जोगिन्दर नगर के समीप विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट्स मौजूद है जहां पर वर्ष भर देसी व विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में इन सैलानियों को जोगिन्दर नगर व आसपास की सही जानकारी मिलने से इन्हें धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण के लिए आकर्षित किया जा सकता है. इससे न केवल जोगिन्दर नगर उपमंडल को पर्यटन की दृष्टि से एक अलग पहचान देने का प्रयास किया जा सकेगा, बल्कि पर्यटकों की आवक बढ़ने से यहां पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर रोजगार के साधन भी सृजित हो सकते हैं.

साथ ही बताया कि जोगिन्दर नगर प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी भी इसी प्लेटफॉर्म पर स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जाएगा. इससे जहां लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध रहेगी तो लोगों को अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर के फेसबुक पेज को प्रारंभ कर देगा और चरणबद्ध तरीके से यहां के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों की जानकारी को आमजन के साथ साझा करेगा.

ये भी पढ़ें:Regional Hospital Solan: सीएमओ कार्यालय के बाहर सीवरेज पाइप हुआ लीक, गंदगी से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details