मंडी:सुंदरनगर स्थित श्रम एवं रोजगार कार्यालय में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों के लिए लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवं रोजगार, मंत्री विक्रम सिंह ने की. समारोह में कामगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. योजनाओं के लाभ के लिए कामगार आगे बढ़ कर संबधित विभाग में खुद को पंजीकृत करवाएं.
मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों के दो बच्चों की शिक्षा के लिए प्रति बच्चा 3 हजार से 25 हजार रुपए तक की सालाना छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके अलावा कामगार की खुद की या दो बच्चों की शादी के लिए 35-35 हजार रुपये और प्रसूति लाभ योजना के तहत महिला कामगार को दो बच्चों तक 25-25 हजार जबकि पुरुष कामगार को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
विक्रम सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र कामगारों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये पेंशन के अलावा महिला कामगारों को साइकिल, इंडक्शन हीटर, सोलर लैम्प जैसी अन्य सहयोगी उपकरण भी मुहैया करवाए जा हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में विक्रम सिंह ने पात्र व्यक्तियों को 163 इंडक्शन हीटर व 282 सोलर लैम्प वितरित किए.
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 12 शिक्षकों को राजधानी में राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, एक भी महिला टीचर शामिल नहीं