हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में लकड़ी की अवैध तस्करी, पुलिस ने कसा शिकंजा - karsog news in hindi

मंडी जिले के करसोग उपमंडल में पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी के खिलाफ शिकंजा कसा (illegal cedarwood recovered in Karsog) है. डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगुआई में लकड़ी के डिपो में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान देवदार के 182 अवैध नग बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही (DSP karsog on Illegal wood) है.

illegal cedarwood recovered in Karsog
मंडी में लकड़ी की अवैध तस्करी

By

Published : Mar 24, 2022, 5:29 PM IST

करसोग/मंडी:करसोग में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी पर भी लगाम कस दी है. यहां डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगुआई में पुलिस ने लकड़ी के डिपो में छापेमारी की (illegal cedarwood recovered in Karsog) है. इस दौरान देवदार के 182 अवैध नग बरामद किए गए. पुलिस ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग के सपुर्द कर दिया है. इस जुर्म में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपमंडल के अंतर्गत सनारली से कुछ मीटर की दूरी पर शंकरदेहरा सड़क में केसरी ट्रेडर्स के नाम से चल रहे लकड़ी के डिपो में दबिश दी और लकड़ियों के स्टॉक की छानबीन की. इस दौरान लकड़ियों से संबंधित रिकॉर्ड चैक करने पर देवदार के 182 नग का कोई लेखाजोखा ही नहीं पाया (Illegal wood smuggling in Mandi) गया. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को कब्जे में लिया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसपर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

पुलिस ने लकड़ियों को विभाग के सपुर्द कर दिया है. पैमाइश करने पर लकड़ी का वॉल्यूम 2.464 घन मीटर पाया. जिसकी मार्किट वैल्यू करीब 2.50 लाख बताई जा रही है. पुलिस की नजर करसोग के तहत विभिन्न स्थानों में चल रहे अन्य लकड़ियों के डिपो पर भी है. ऐसे में इस कार्रवाई से लापरवाह लकड़ी डिपो धारकों में हड़कंप मच गया है.

डीएसपी गीताजंलि ठाकुर (DSP karsog on Illegal wood) का कहना है कि शिकायत के आधार पर सनारली के समीप लकड़ी के एक डिपो की चेकिंग की गई. केसरी ट्रेडर्स नाम से चल रहे इस डिपो में बिना बिल देवदार के 182 नग पकड़े गए. उन्होंने कहा कि लकड़ी को कब्जे में लेने के बाद वन विभाग के सपुर्द किया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी में पहली बार किसी क्लीनिक से बरामद हुई प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details