करसोग/मंडी:करसोग में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी पर भी लगाम कस दी है. यहां डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगुआई में पुलिस ने लकड़ी के डिपो में छापेमारी की (illegal cedarwood recovered in Karsog) है. इस दौरान देवदार के 182 अवैध नग बरामद किए गए. पुलिस ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग के सपुर्द कर दिया है. इस जुर्म में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपमंडल के अंतर्गत सनारली से कुछ मीटर की दूरी पर शंकरदेहरा सड़क में केसरी ट्रेडर्स के नाम से चल रहे लकड़ी के डिपो में दबिश दी और लकड़ियों के स्टॉक की छानबीन की. इस दौरान लकड़ियों से संबंधित रिकॉर्ड चैक करने पर देवदार के 182 नग का कोई लेखाजोखा ही नहीं पाया (Illegal wood smuggling in Mandi) गया. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को कब्जे में लिया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसपर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.