मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी की शोध टीम ने योगी वेमना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर एक नया फोटो कैटलिस्ट विकसित किया है. इससे अब सूर्य की मदद से पानी से हाइड्रोजन प्राप्त की जा सकेगी. यही नहीं पानी के प्रदूषण को भी दूर किया जा सकेगा
इस शोध के नतीजे कैमफोटोकैम नामक पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं. शोध टीम में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) डॉ. वेंकट कृष्णन, उनके शोध विद्वान आशीष कुमार, अजय कुमार और योगी वेमना विश्वविद्यालय के डॉ. एमवी शंकर और उनक वेंपुलुरु नवकोटेस्वर राव शामिल हैं.
ये है हाइड्रोजन के प्रयोग
हाइड्रोजन के अनेक उपयोग हैं. हेबर विधि में नाइट्रोजन के साथ संयुक्त हो यह अमोनिया बनता है. जो उर्वरक के रूप में व्यवहार में आता है. तेल के साथ संयुक्त होकर हाइड्रोजन वनस्पति तेल (ठोस या अर्धठोस वसा) बनाता है. खाद्य के रूप में प्रयुक्त होने के लिए वनस्पति तेल बहुत बड़ी मात्रा में बनती है. अपचायक के रूप में यह अनेक धातुओं के निर्माण में काम आता है.
इसकी सहायता से कोयले से संश्लिष्ट पेट्रोलियम भी बनाया जाता है. अनेक ईधंनों में हाइड्रोजन जलकर ऊष्मा उत्पन्न करता है. हल्का होने के कारण गुब्बारा और वायुपोतों में हाइड्रोजन प्रयुक्त होता है और अब इ,ता स्थान अब हीलियम ले रहा है.