मंडी: सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच (Lambathatch Mandi) में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. यहां लंबाथाच गांव में अचानक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. यदि चालक ऐसा नहीं करता, तो दूसरी तरफ बस खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता.
हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं. जानकारी के अनुसार जंजैहली से मंडी (Janjehli Mandi) के लिए वाया शिकावरी आ रही बस जैसे ही लंबाथाच गांव के बाजार की तरफ मुड़ी, तो यहां की उतराई पर बस की ब्रेक नहीं लगी. हालांकि बस की रफ्तार (bus speed) काफी कम थी.
बस में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया, जिसके बाद बस रूक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक जीवा राम ने बताया कि सड़क पर टायरिंग के स्थान पर टाइलें बिछाई गई थीं और यहां ओस गिरने के कारण यह टाइलें ज्यादा फिसलन भरी हो गई थी. उन्होंने बस को ब्रेक लगाई, लेकिन बावजूद इसके ब्रेक नहीं लगी.