सुंदरनगर/मंडी: मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र निहरी में शनिवार को एक दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से काफी नुकसान हुआ. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिले के तहसील निहरी क्षेत्र के गांव बाग मुहाल शंडरा डाकघर झुंगी तहसील निहरी में पीड़ित धर्मू पुत्र पोशू के दो मंजिला पक्के मकान में शनिवार को दोपहर बाद आग लग गई. आगजनी का कारण मकान में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा. वहीं, आगजनी की सूचना मिलने पर गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका.