हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: प्रताड़ना से तंग आकर ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी ने की आत्महत्या, पति समेत 4 लोग गिरफ्तार - harassment of woman

मंडी जिले के मसेरन गांव में सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति और परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है. मृतिका ने कुछ दिन पहले भी परिवार वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. वहीं, मृतिका के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने इस मामले में पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

honorary-captains-wife-commits-suicide-due-to-harassment-in-mandi
फोटो.

By

Published : Oct 9, 2021, 9:27 PM IST

मंडी: जिले के पधर उपमंडल के द्रंग की पाली पंचायत के मसेरन गांव में शनिवार को सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि महिला ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों की प्रताड़ना से तंग आकर ऐसा कदम उठाया. महिला के शव के पास से एक सोसाइट नोट भी मिला है. महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आइसीपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मृतक महिला के पति समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

मामले की जानकारी होने पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. महिला ने आत्महत्या की है या मामला हत्या का है, इसके लिए टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, महिला के शव का पोस्टमार्टम कर मायका पक्ष को सौंपा गया है. महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें परिवार पर आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में पुलिस अब हैंड राइटिंग का मिलान कर तफ्तीश करेगी. सुसाइड नोट महिला द्वारा खुद लिखा गया है या किसी अन्य दूसरे शख्स ने.

डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मृतक महिला का शव पेड़ पर लटका पाया गया. मृतका ने बीते 5 अक्टूबर को पुलिस थाने में पति और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराई थी. जिसकी जांच सीडीपीओ कुन्नू कर रहे थे. महिला के शव के पास से मिले सुसाइड नोट और थाने में भरे गए पर्चे की हैंड राइटिंग का मिलान किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इस मामले में मृतिका के पति, जेठ, जेठानी और ननद को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, मृतिका की भाभी उर्मिला देवी ने बताया कि उसकी ननद (मृतिका) के साथ उसके परिवार के लोगों के द्वारा सही व्यवहार नहीं किया जाता था. उसे घर से निकाल दिया गया था और वो पास की गौशाला में बीते 4-5 वर्षों से अपना जीवन यापन बड़ी कठिनाई से कर रही थी. उन्होंने जब उससे बात कि तो वह बताती थी कि उसके घर वाले उसे जादू टोना करने वाली कहकर दुत्कार देते थे. उर्मिला ने बताया कि मृतिका ने उसे बताया था कि परिवार के लोगों से उसे जान का खतरा भी है.

ये भी पढ़ें: ननखड़ी में CM ने जनसभा को किया संबोधित, उप चुनाव में सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details