मंडीः जिला मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित प्रदेश के पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थान बदला जा सकता है. इस बात के संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिए. उन्होंने कहा कि अगर बल्ह में ज्यादा दिक्कतें आई और टेक्निकल लिहाज से उचित नहीं बैठा तो फिर इसके स्थान को बदला जा सकता है.
सरकार द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बासाधार में चिन्हित स्थान पर भी विचार कर रही है. यह साईट घोघरधार और बासाधार के बीच में हैं. सीएम ने बताया कि यहां पर भी चौड़ी पट्टी बनाने की संभावनाएं हैं और यहां निर्माण की लागत भी काफी कम आएगी, लेकिन सरकार यह चाह रही है कि एयरपोर्ट नेशनल हाईवे की क्नेक्टिविटी के साथ बने.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्ह में जहां साईट प्रस्तावित है वहां पर काफी ज्यादा उपजाऊ भूमि है और यहां भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार को अनुमानित ढाई हजार करोड़ की राशि को खर्च करना पड़ सकता है जबकि एयरपोर्ट के निर्माण पर अलग से राशि खर्च होगी.