मंडी: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज शुक्रवार को जिला मंडी की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर आज दस बजे 10.30 गन्त्रैलू में पुल और कांडा पत्तन-पनगो-हलोग मार्ग का विधिवत उद्घाटन करेंगे. फिर10.50 पर बरोटी में बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में आवासीय भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी में साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर एक बजे सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौढ़ के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 2.30 बजे कम्लाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे.