करसोग: उपमंडल करसोग में बीपीएल सूची में अब तक का बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. प्रभावशाली लोगों ने नियम और कानून की अवहेलना कर बीपीएल सूची में शामिल होकर सरकारी की ओर से गरीबों की दी जानी वाली सारी सुविधाएं का फायदा लिया है.
इसका खुलासा एसडीएम कोर्ट की ओर से फर्जी बने गरीब परिवारों पर की गई कार्रवाई में हुआ है. उपमंडल की करीब 8 पंचायतों के लोगों ने बीपीएल सूची में हुई धांधली की शिकायत एसडीएम को दी थी जिनमें करीब 7 पंचायतों में बीपीएल सूची की छानबीन का कार्य पूरा हो चुका है. इस दौरान करीब 240 परिवार ऐसे पाए गए जिन्होंने अच्छी खासी आमदनी होने के बावजूद पिछले कई सालों से सरकार की ओर से गरीबों को दी जानी वाली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.
इस तरह वास्तव में गरीब परिवारों को सुविधाओं का लाभ ही नहीं मिल पाया. ऐसे में जरूरतमंद परिवारों का सामाजिक स्तर और रहन-सहन में कोई सुधार नहीं आया है जिससे सरकार की ओर से गरीब परिवारों के खर्च होने वाला पैसा गलत हाथों में जाने से बर्बाद हो गया है. बता दें कि एसडीएम कोर्ट के आदेश पर एक पंचायत में जांच का कार्य अभी चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही जांच पूरा कर लिया जाएगा.