हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मिड-डे मील वर्करों को दिया जाए संशोधित और 12 माह का वेतन- गुरदास वर्मा

मंगलवार को मंडी के तारा चंद भवन में मिड-डे मील वर्करों का चौथा सम्मेलन किया गया. जिसमें (Fourth conference of mid day meal workers in Mandi) वर्करों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई. वहीं, सम्मेलन में 35 सदस्यीय कमेटी और 13 सदस्यीय सचिव मंडल का भी चुनाव किया गया.

Fourth conference of mid day meal workers in Mandi
मिड डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू मंडी

By

Published : Aug 9, 2022, 8:05 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्य करने वाली मिड-डे मील वर्करों को प्रदेश सरकार संशोधित वेतन मान दे. इसके साथ ही हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार वर्करों को पूरे वर्ष का वेतन दिया जाए ताकि उनका घर भी चल सके. यह मांग मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू मंडी ने उठाई है. मंगलवार को मंडी के तारा चंद भवन में मिड-डे मील वर्करों का चौथा सम्मेलन किया गया. जिसमें वर्करों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई.

इस सम्मेलन की अध्यक्षता सीटू के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने की. सीटू के जिला सचिव और मिड डे मील वर्कर्स यूनियन मंडी (Mid Day Meal Workers Union Mandi) के प्रभारी गुरदास वर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार, मिड-डे मील वर्करों का शोषण कर रही है. एक तो उन्हें छुट्टीयां नहीं हैं, दूसरा इनका वेतन बहुत कम है और अब सरकार ने इन्हें अन्य कार्यों को करने का फरमान भी दे दिया है जो कि सही नहीं है.

गुरदास वर्मा ने कहा कि आज महंगाई के (Demands of mid day meal workers in Himachal) दौर में मिड-डे मील वर्करों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सम्मेलन में वर्करों ने मांग उठाई है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान सरकार द्वारा किया जाए. वहीं, सम्मेलन में 35 सदस्यीय कमेटी और 13 सदस्यीय सचिव मंडल का भी चुनाव किया गया. जिसमें पधर खण्ड के सतीश कुमार को अध्यक्ष, सुंदरनगर खण्ड की संतोष कुमारी को महासचिव और निहरी के गुरदास वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया.

इसके अलावा गोपालपुर की बिमला देवी, धर्मपुर के चिंत राम, सिराज 2 के इन्द्र सिंह और बक्शी राम, साईगलु की बबली, जैदेवी की मैना देवी को उपाध्यक्ष तथा सदर 2 के दूनी चन्द, सुंदरनगर की गायत्री देवी, चच्योट 2 के नन्दलाल सिंह, गोपालपुर की निशा देवी, बन्दना देवी और बल्ह की हल्या देवी को सचिव चुना गया. इसके अलावा रीता, कृष्णा, बबली, तिलक राज, भीष्म, डोलमा, प्रोमिला, पुष्पलता, चिंता देवी, ब्यासा, मीरा, लता, चुनी लाल, खेम सिंह, देवेंद्र, बबली, लक्ष्मी, शीला और कुंता देवी को कमेटी सदस्य चुना गया.

ये भी पढ़ें:कसौली कांग्रेस में गुटबाजी, दो धड़ों में आमने-सामने हुई नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details