सुंदरनगर/मंडी:भारतीय जनता पार्टी के हिटलर शाही शासन में जिस प्रकार जनता व कर्मचरियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, वो लोकतंत्र प्रणाली के तहत सरासर असंवैधानिक है और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. यह बात पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कही. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार की (Prakash Choudhary on jairam goverment) दमनकारी नीतियों से कर्मचारी तबका खासा तंग है. जेसीसी में कांट्रेक्ट कर्मचरियों को तीन वर्ष से दो वर्ष कर दिया गया, लेकिन पुलिस बल के लिए कुछ नहीं किया गया.
वहीं, जब पुलिस वालों के परिजन द्वारा जब भारतीय जनता पार्टी के (Former Minister Prakash Choudhary on JP Nadda) राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने सांसद को ज्ञापन सौंपने के लिए पेश होते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जाती है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि क्या जनता का अपने सांसद से बात करना अपराध की श्रेणी में आता है, ऐसा तो ब्रिटिश शासन में भी नहीं होता था, जैसा इस दौर में भाजपा शासन में हो रहा है.
उन्होंने सरकार से पुलिस जवानों के परिजनों पर हुए केसों को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कर्मचारी वर्ग को आश्वस्त किया है कि जैसे ही कांग्रेस सरकार आएगी कर्मचारी वर्ग को पहले की तरह इज्जत और सम्मान के साथ-साथ उनके पूरे हक हकूक प्रदान किए जाएंगे तथा समूचे प्रदेश में रुके हुए विकास कार्य पुनः आरंभ हो जाएंगे.