मंडी:पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने उनके वायरल हो रहे वीडियो पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. प्रकाश चौधरी का कहना है कि उनके बयान को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश (prakash chaudhary viral video) किया गया है. अपने स्पष्टीकरण में प्रकाश चौधरी ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि अगर उनका टिकट कटा तो बल्ह से कांग्रेस की जमानत जब्त (prakash chaudhary reaction on viral video) हो जाएगी. बल्ह के भड़याल में आयोजित कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन में उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि जब उन्होंने कांग्रेस से बाहर चुनाव लड़ा तो उस वक्त बल्ह से कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी, जोकि एक सच्चाई है.
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह से कुछ अतिउत्साहित नेता आज जनता के बीच जाकर यह प्रचार कर रहे हैं कि उनका टिकट पक्का है, जबकि उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार है. टिकट मांगना पार्टी के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता का अधिकार होता है, लेकिन टिकट किसे देना है, इसका अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान सारी बातों को ध्यान में रखकर करती है.