मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के त्रिवेणी संगम रिवालसर में रविवार को 'जनमंच' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में हुए जनमंच की अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया ने की.
बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को लेकर सरकार की ओर से जनमंच कार्यक्रम को विराम लगा दिया गया था. वहीं, लगभग 11 माह के अंतराल के बाद आज 22वां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंडी जिला के रिवालसर में आयोजित जनमंच में लोअर रिवालसर, सरधवार, दरवयाश, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू और नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका समाधान करने के प्रयास किया गया.
लोगों की समस्याओं को जल्द सुलझाने के निर्देश
जनमंच स्थल पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए गए. इस अवसर पर जनमंच में संबंधित पंचायतों और नगर पंचायत के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया. अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर मंत्री के सामने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए.
अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा