मंडी: हिमाचल के मंडी जिला में सरकारी क्षेत्र का प्रदेश में यह पहला नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र खुल गया है. अपने एक दिवसीय मंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी शहर के साथ लगते रघुनाथ का पधर में नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया. इससे पहले यहां कुष्ठ रोगियों का उपचार होता था और अब इनकी संख्या कम होने के चलते भवन को नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र में तबदील किया गया है.
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इस केंद्र के खुलने से लोगों को नशे की लत से छुटकारा पाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी, जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने नशाखोरी को लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं. जो लोग नशे के कारोबार में संलिप्त होते हैं उनके पास नशे की छोटी से छोटी खेप मिलने पर भी जमानत न देने का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने कहा कि नशाखोरी रोकने में अभिभावक सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे को नशे के चंगुल में जाने से रोका जा सके.