हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में खुला प्रदेश का पहला सरकारी क्षेत्र का आदर्श नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र, CM ने किया शुभारंभ - himachal pradesh news

एक दिवसीय मंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी शहर के साथ लगते रघुनाथ का पधर में नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया. इससे पहले यहां कुष्ठ रोगियों का उपचार होता था और अब इनकी संख्या कम होने के चलते भवन को नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र में तबदील किया गया है.

first government sector model drug prevention and rehabilitation center opened in Mandi
फोटो.

By

Published : Sep 5, 2021, 2:47 PM IST

मंडी: हिमाचल के मंडी जिला में सरकारी क्षेत्र का प्रदेश में यह पहला नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र खुल गया है. अपने एक दिवसीय मंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी शहर के साथ लगते रघुनाथ का पधर में नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया. इससे पहले यहां कुष्ठ रोगियों का उपचार होता था और अब इनकी संख्या कम होने के चलते भवन को नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र में तबदील किया गया है.

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इस केंद्र के खुलने से लोगों को नशे की लत से छुटकारा पाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी, जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने नशाखोरी को लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं. जो लोग नशे के कारोबार में संलिप्त होते हैं उनके पास नशे की छोटी से छोटी खेप मिलने पर भी जमानत न देने का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि नशाखोरी रोकने में अभिभावक सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे को नशे के चंगुल में जाने से रोका जा सके.

वीडियो.

बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का कोई भी नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र नहीं था. नशे की लत से जूझ रहे लोगों का उपचार निजी क्षेत्र के केंद्रों पर करवाना पड़ता था जिसकी काफी भारी रकम परिजनों को अदा करनी पड़ती थी. अब लोगों को मंडी में यह सुविधा सरकारी क्षेत्र में ही मिलेगी.

शुरूआती दौर में यहां पर 15 बिस्तरों का प्रावधान है, जबकि भविष्य में इस संख्या को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सदर विधायक अनिल शर्मा और अन्य विधायक व अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details