हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुंगहाण में वार्ड मेंबर के घर में लगी आग, 3 लाख का सामान जलकर राख - कुंगहाण में वार्ड मेंबर के घर में लगी आग

मंडी में कुंगहाण में रविवार को मकान में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था.

Fire incident at house in mandi
मंडी में घर में लगी आग

By

Published : Feb 3, 2020, 10:26 PM IST

मंडी:कुंगहाण में रविवार देर शाम वार्ड मेंबर के मकान में आग लगने से तीन लाख का नुकसान हो गया है. हादसे के वक्त घर के सदस्य मकान के पास गौशाला में काम कर रहे थे. इस दौरान मकान से धुआं उठा जिसके बाद सभी गौशाला छोड़ मकान की तरफ भागे लेकिन आग तेजी से भड़क गई.

ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया था. राजस्व विभाग ने प्रभावित परिवार को दस हजार फौरी राहत जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम नवाणी पंचायत के कुंगहाण के वार्ड मेंबर रुप लाल सपुत्र खजाना राम के स्लेट पोश मकान में अचानक आग लग गई.

घर का सामान जलकर राख

आग लगने से चार कमरों का मकान जल कर राख हो गया. आग के कारण अंदर रखा सारा सामान जल गया. नवाणी पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह ने बताया कि जब मकान में आग लगी तब घर के सदस्य घर से थोड़ी दूर गौशाला गए हुए थे. गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. राजस्व विभाग के अनुसार 3 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. तहसीलदार जगदीश चंद ने बताया कि सोमवार को मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details