हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में आग लगने से रसोईघर राख, पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया प्रशासन - मंडी आग न्यूज

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के गांव जधोग में बुधवार देर रात अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से रसोई में रखा फ्रीज, सिलेंडर और खाद्य पदार्थ का सामान जलकर राख हो गया है. साथ ही हादसे में 1 लाख रुपये होने का आंकलन किया गया है.

fire caught in home in mandi
रसोई में लगी आग

By

Published : Jan 30, 2020, 9:57 PM IST

मंडी: जिला मंडी के करसोग के गांव जधोग में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से रसोई में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है. हादसे में 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

रसोई में आग लगने की वजह से फ्रीज, सिलेंडर और खाद्य पदार्थ का सामान जलकर राख हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

वीडियो

पटवारी कल्पना ने बताया कि हादसे में 1 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये की नकद राशि मुहैया करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें: नाहन में अग्निशमन विभाग ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, छात्रों में दिखा उत्साह

उप प्रधान टेक चंद ने बताया कि उनकी पंचायत के एक घर में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे पीड़ित परिवार का रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि करसोग के संगठन ने भी पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये की राहत राशि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details