करसोग: उपमंडल करसोग में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को अब जल्द की सहारा मिलेगा. सेरी पंचायत में गौ सदन बनकर तैयार है, जिसका अब अधिक पशु रखे जाने के लिए विस्तार किया जा रहा हैं. गौ सदन को चलाने को ब्लॉक कार्यालय ने पहले ही एनजीओ के साथ एमओयू भी साइन कर लिया गया है.
ऐसे में अब सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं को जल्द ही गौ सदन में शिफ्ट किया जाएगा. इस बारे में एनजीओ को भी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. हालांकि, गौ सदन में अभी 20 के करीब पशु को रखे जाने की व्यवस्था है लेकिन गौ सदन के विस्तार के बाद इसमें और अधिक पशु रखे जा सकेंगे.
गौ सदन का विस्तार करने के लिए विकासखंड की ओर से करीब 30 लाख का बजट तैयार किया गया है जिससे गौ सदन में और अधिक बेसहारा पशुओं को ठिकाना मिल सकता है. करसोग में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सब डिविजनल वेटरनरी अस्पताल करसोग की ओर से जुटाए गए आंकड़े के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की संख्या 100 के करीब है जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.