सुंदरनगर/मंडीःउपमंडल के कांगू में बिजली विभाग ने दो सौ साल पुराने बरगद के पेड़ को बिना अनुमति के काट डाला. सब डिवीजन के मुख्य द्वार पर पेड़ को महज बीस फुट दूरी पर बिजली की तारों के लगने का हवाला देते हुए उसकी बड़ी-बड़ी शाखाओं को काट दिया गया.
इस बात की खबर जब स्थानीय लोगों को पता लगी तो उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है. बता दें कि स्थानीय लोगों व हिन्दू धर्म की आस्था माने जाने वाले बरगद और पीपल के पेड़, जिसकी स्थानीय लोगों ने अपनी आस्था के अनुसार उनका पारम्परिक मान्यताओं से उनका विवाह भी करवाया गया था. पेड़ की शाखाओं को बिना अनुमति से काटे जाने पर स्थानीय लोगों में विभाग के खिलाफ भारी रोष है.