करसोगः विधानसभा क्षेत्र करसोग के सेरी बंगलो में रविवार को जनमंच का आयोजन हुआ. इस दौरान एचआरटीसी की ओर से बड़े अधिकारियों के जनमंच में उपस्थित न होने पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने परिवहन निगम को खरी-खरी सुनाई.
इस दौरान लोगों ने पीने के पानी, बिजली, सड़क, स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने से जुड़ी समस्याओं से मंत्री सुरेश भारद्वाज को अवगत कराया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को सभी मामलों में समय पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जनमंच में मनरेगा में हो रही धांधली का भी मामला उठा. शिक्षा मंत्री ने चौरीधार पंचायत में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत के मामले में बीडीओ को 1 हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंपने को कहा.
लोगों की मांग पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को खालूना और सेरी से महावन के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए. वहीं, मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े 478 मामले आए. इनमें से 80 फीसदी से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया. इस मौके पर गृहिणी सुविधा योजना के तहत 168 एलपीजी गैस कनेक्शन बांटे गए.
600 से अधिक विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए. इनमें 407 हिमाचली प्रमाण पत्र, 182 उद्यान कार्ड, 21 किसान कार्ड, 5 बीपीएल और 2 जन्म प्रमाण पत्र शामिल थे. जनधन योजना के 49, 55 डिजिटल राशन कार्ड, आयुष्मान भारत और हिमकेयर के 12 कार्ड और 22 आधार कार्ड बनाए गए.
इस मौके पर आयुर्वेद विभाग ने योग शिविर भी लगाया. वहीं, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 800 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई. दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 65 दिव्यांगों की भी जांच की गई.
इस मौके स्थानीय विधायक हीरा लाल, डीसी ऋग्वेद ठाकुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- शिमला में विस उपाध्यक्ष ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा, लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश