मंडी:हिमाचल प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के सवा चार वर्षों के कार्यकाल की तुलना अगर बीते 70 वर्षों के कार्यकाल से की जाए तो इसमें प्रदेश की मौजूदा जयराम सरकार के सवा चार वर्ष 70 वर्षों पर भारी पड़ेंगे. यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित 75वें हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय समारोह (HIMACHAL DAY PROGRAM IN MANDI) की अध्यक्षता करने के दौरान अपने संबोधन में कही. इससे पूर्व उन्होंने संकन गार्डन स्थित शहीद समारक पर शहीदों को नमन किया. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया और पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी द्वारा निकाले मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी को हिमाचल प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और इसमें केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के सवा चार वर्षों का कार्यकाल प्रदेश में अभी तक की सभी सरकारों के कार्यकल पर भारी पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल वासियों के हर प्रकार के विकास के लिए वचनबद्ध है.
मंडी में हिमाचल दिवस कार्यक्रम वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि (HIMACHAL DIWAS 2022) हिमाचल प्रदेश, देश में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन में बीते तीन वित्तीय वर्षों में पूरे राष्ट्र में पहले स्थान पर रहा है. महेंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में प्रदेश सरकार (HIMACHAL DAY PROGRAM IN MANDI) ऐतिहासिक कार्य करते हुए हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जिसे आगामी 31 दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग जल जीवन मिशन में कवर नहीं हो पाए उनके लिए विदेशी बैंकों के सहयोग से विभिन्न पीने और सिंचाई की योजनाओं को स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि 2024 तक हिमाचल प्रदेश में हर घर स्वच्छ जल मुहैया करवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश को आने वाले समय में फल राज्य बनाने की बात भी कही. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का (HIMACHAL DAY PROGRAM IN MANDI) आयोजन भी किया गया. वहीं, समारोह के अंत में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया. इस समारोह में विधायक जवाहर ठाकुर, इंद्र गांधी, विनोद कुमार, नगर निगम मंडी की मेयर दिपाली जसवाल, डिप्टी मेयर विरेंद्र भट्ट, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, सीएमओ देवेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणा से भाजपा गदगद: हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आधी आबादी को बहुत बड़ी राहत दी है. एचआरटीसी की बसों में सफर करने पर अब महिलाओं को आधा किराया ही चुकाना होगा है. ऐसे में महंगे किराए से परेशान महिलाओं का बसों में सफर आरामदायक होने वाला है. इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिल नहीं देना होगा. महंगाई से इस दौर में आम जनता के लिए ये राहत भरी खबर है. वहीं, हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं से भाजपा गदगद है. वहीं, आम जनता ने भी निर्णय का स्वागत किया है. करसोग के विधायक हीरालाल ने कहा है कि इससे आम जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री आ आभार प्रकट किया है.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पानी के बिलों को चुकाने से भी छुटकारा मिल गया है. मुख्यमंत्री ने जिस तरह से आम आदमी की नब्ज टटोली है. इससे भाजपा को छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भी फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं, आम जनता ने भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया है. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी महिलाएं बसों में महंगा किराया होने के कारण सफर नहीं कर पाती थीं. ऐसे में किराए में छूट मिलने से महिलाओं को बसों में सफर करना आसान होगा.
ये भी पढे़ं:हिमाचल दिवस पर सोलन में कार्यक्रम का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ
ये भी पढे़ं:हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री
ये भी पढे़ं:शिलान्यास के 10 साल बाद भी इंतजार! हमीरपुर बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान