हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में शिमला के युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - मंडी अस्पताल,

पुलिस थाना बल्‍ह के तहत नेरचौक में शिमला के एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी. शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 20, 2019, 11:03 PM IST

मंडी: पुलिस थाना बल्‍ह के तहत नेरचौक में शिमला के एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय दीपक कुमार ने नेरचौक में अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था. सुबह जब उसकी पत्नी उठी, तो उसके पति का शव पंखे से लटकता मिला. शुरूआती जांच में युवक के पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान होने का तथ्‍य सामने आया है.

मंडी पुलिस स्टेशन.

एसएचओ बल्‍ह राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्‍थल का दौरा कर तथ्‍य जुटाए गए हैं और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. उन्होंने बताया पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details