हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 'निगाह' कार्यक्रम की शुरुआत, बाहर से आए लोगों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य - ऋग्वेद ठाकुर

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जो भी लोग बाहरी राज्यों से मंडी जिला लौट रहे हैं, उनकी जानकारी पहले से ही प्रशासन के पास है. उनके पहुंचने से पहले ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनके घर जाकर परिवार के लोगों को होम क्वारंटाइन को लेकर पूरी जानकारी दे रही हैं.

Mandi News
Mandi News

By

Published : May 7, 2020, 11:41 AM IST

मंडी: प्रदेश सरकार के शुरू किए गए ‘निगाह’ कार्यक्रम को मंडी जिला में प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को होम क्वारंटाइन को लेकर शिक्षित किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में लौट रहे लोगों व उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन का महत्व बताने, उसकी पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए निगाह कार्यक्रम शुरू किया है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जो भी लोग बाहरी राज्यों से मंडी जिला लौट रहे हैं, उनकी जानकारी पहले से ही प्रशासन के पास होती है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पहुंचने से पहले ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनके घर जाकर परिवार के लोगों को होम क्वारंटाइन को लेकर पूरी जानकारी दे रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान प्रशासन बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्या करना है, क्या नहीं करना है, क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं, इन सब बातों से उन अवगत करवाया जा रहा है. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा यदि किसी व्यक्ति के घर पर होम क्वारंटाइन रहना संभव न हो तो वह संस्थागत क्वारंटाइन में रह सकता है. इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त प्रबंध किए हैं. इसको लेकर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन्हें जानकारी देंगी.

गौरतलब है कि मंडी जिला में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों के साथ-साथ उनके घर में रह रहे सभी सदस्यों को भी 14 दिन होम क्वारंटाइन में अनिवार्य किया गया है. मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों की सुरक्षा के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं. यदि बाहरी राज्य से आया कोई व्यक्ति अपने पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन नहीं रखना चाहता हो तो वह स्वयं संस्थागत क्वारंटाइन में रह सकता है. इस तरह वह परिवार से दूर रह कर अपनी और अपने परिवार व समाज की सुरक्षा में सहयोग दे सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details