मंडी:मंडीजिले में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी से कोविडरोधी टीके लगाने का कार्य शुरू होगा. इस आयु वर्ग के 51 हजार से अधिक बच्चों का कोविडरोधी टीकाकरण किया जायेगा. टीकाकरण का कार्य जिला के उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में होगा. इसके लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी स्कूल प्रमुखों से (DC Mandi Meeting on Teenager Vaccine) मिलकर कार्य योजना बनायेंगे. यह जानकारी उपाायुक्त अरिंदम चौधरी ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सभागार में कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को संबंधित खंड स्वास्थ्य (Teenager vaccination in Mandi) अधिकारियों के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकरियों को स्कूली बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग से साझा करने को कहा.
उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्दियों में बंद होने वाले स्कूलों और बर्फबारी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने एवं यातायात संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए. अरिंदम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण में देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी और सभी के प्रयासों व सहयोग की (Omicron cases in Mandi) सराहना की.