हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऑफिस में एक साथ बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे कर्मचारी, ये है वजह - मंडी में बैठक

कोरोना संक्रमण की स्थिति व बचाव के उपायों की समीक्षा के लिए मंडी में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में डीसी मंडी ने सरकारी कार्यालयों पर कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने और चायपान करने पर प्रशासन ने रोक लगाने को कहा और कोरोना के बचाव के नियमों का सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए.

dc mandi meeting on corona
dc mandi meeting on corona

By

Published : Nov 9, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 1:47 PM IST

मंडीःजिला मंडी में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों पर कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने और चायपान करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. सोमवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति व बचाव के उपायों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने यह आदेश जारी किए हैं.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को कार्य स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी ईमानदारी से पालन करना होगा. बैठक के दौरान डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला के शिक्षण संस्थानों में एक साथ बड़ी संख्या में अध्यापकों के कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए संबंधित एसडीएम को इसके पीछे के कारणों का पता लगा कर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ द्वारा कोविड-19 एसओपी का ठीक से पालन ना करने, लापरवाही बरतने जैसे पहलुओं की भी छानबीन की जाएगी. वहीं, बैठक के दौरान अतिरिक्त दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने जिला में कोरोना की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि अब तक जिला में कोरोना के 42,378 सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 3,919 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने कहा कि जिला में 2,789 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त

ये भी पढ़ें-BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

Last Updated : Nov 10, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details