मंडीःप्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ ही जिला मंडी में प्रशासन भी सर्दी में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. मंगलवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
डीसी मंडी ने कहा कि जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सर्दियों के दौरान जिला में चुहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, पंढार, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली और गाढ़ागुसैणी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना रहती है.
ऐसे में इन क्षेत्रों में जन जीवन को सुचारू रखने व ग्रामीणों को बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यातायात सहित हर प्रकार की जरूरतों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन सजग है. उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व प्रबंध करने को कहा गया है.