सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिले में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 माह के भीतर बारिश से अभी तक लोक निर्माण विभाग का करीब 5 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. बरसात के कारण सड़कें, रिटेनिंग वॉल, ब्रेस्ट वॉल और सड़कों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा बरसात के कारण हुए नुकसान की डैमेज रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. इसके साथ ही विभाग द्वारा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए 200 से अधिक मजदूरों की तैनाती करने के साथ भूस्खलन वाले क्षेत्रों में मशीनरी भी तैनात की गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश से मानसून विदा होने (Monsoon in Himachal) में करीब 2 महीने का समय शेष है. ऐसे में आने वाले समय में नुकसान का ये आंकड़ा और अधिक हो सकता है. लोक निर्माण विभाग के सुंदरनगर डिवीजन के तहत डेहर, कांगू, सुकेत, निहरी व जवाहरलाल नेहरू इंजीनियर कॉलेज सहित 5 सब डिवीजन हैं. अभी तक सब डिवीजन में जगह-जगह भूस्खलन होने से कई जगहों पर डंगे गिरने से नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बात की जाए तो पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों पर पत्थर गिरने के कारण टारिंग को भी नुकसान हुआ है. इस कारण आम जनता की भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.