हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने कर दी पूर्व उप प्रधान की पिटाई, देखें वीडियो

मंडी जिले के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में सोमवार को बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान की पिटाई (Vice Pradhan beat up in mandi) कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वाक्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

पूर्व उप प्रधान की पिटाई
पूर्व उप प्रधान की पिटाई

By

Published : Jan 24, 2022, 10:48 PM IST

मंडी: मंडी जिले के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत से एक हैरान कर देने का वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स द्वारा बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी (Balh MLA Inder Singh Gandhi) के सामने ही दूसरे शख्स को बुरी तरह से पिट (Vice Pradhan beat up in mandi) डाला और मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वाक्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. जानकारी के अनुसार विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में विधायक इंद्र सिंह गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.

उसी दौरान किसी बात को लेकर पंचायत के वर्तमान उप प्रधान और पूर्व उप प्रधान के बीच आपस में बहस बाजी शुरू हो गई. बहस बाजी यहां तक पहुंच गई कि पंचायत के वर्तमान उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान को पीटना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों को रोकने की काफी कोशिश की गई. लेकिन, उसके बावजूद भी उप प्रधान पूर्व उपप्रधान को पीटता रहा. विधायक इंद्र सिंह गांधी भी दोनों को रोकने की काफी कोशिश की. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वाक्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया.

वीडियो.

वहीं, कुछ ही देर बाद विधायक इंद्र सिंह गांधी के मुर्दाबाद के नारे भी मौके पर मौजूद लोगों द्वारा लगाए गए. घटना के पूरे वाक्य का वीडियो (Video of beating Vice Pradhan Mandi) अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वहीं, इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है की आखिर किस बात को लेकर दोनों के बीच बहस बाजी हुई थी. उधर, एसपी मंडी (SP Mandi Shalini Agnihotri) शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन: 51 साल का हुआ हिमाचल, छू लिए शिखर अनेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details