मंडी: कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने परिवार से दूर रहकर लोगों को सेवाएं द रहे हैं. इस दौरान इन कोरोना योद्धाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर कोरोना योद्धाओं का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सोमवार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना योद्धाओं को कच्ची रोटियां परोसने के आरोप लग रहे हैं. इस वीडियो में कोरोना योद्धा कह रहे है कि उन्हें निजी होटल कच्ची रोटियां खिला रहा है. कोरोनाकाल के दौरान यह कोरोना योद्धा जिला के सबसे बड़े अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मंडी के एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं.