मंडी: जोनल अस्पताल मंडी में सरकार की ओर से एसआरएल लैब में कोरोना टेस्ट की सुविधा दी जा रही है. यह टेस्ट 700 रुपये में किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट भी तुरंत दे दी जाएगी. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यह व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना टेस्ट अस्पताल की निजी एसएलआर लैब में किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए मंजूरी दी है.
मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक आरटीपीसीआर के 29,440 टेस्ट हुए थे, जिसमें 1831 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस एक टेस्ट का खर्च तीन से चार हजार आता है. इसी तरह आरएटी के 2956 टेस्टों में 294 संक्रमित पाए गए. इसका खर्च 1700 रुपये और ट्रूनेट के 723 में से 20 संक्रमित इसका 2500 रुपये खर्च होता है. इसका सारा खर्च अभी सरकार उठा रही है.