मंडी:कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के मजबूरी में चुनाव लड़ने वाले बयान पर पलटवार किया. शुक्रवार को मीडिया को जारी वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग की परेशानी को दूर करने के लिए वह मजबूरी में चुनाव लड़ रही. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान हो चुका.प्रदेश में महिलाओं के साथ अभद्रता, मारपीट और बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई ,जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश आज -बहन- बेटियां सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.
प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव - latest mandi news
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के मजबूरी में चुनाव लड़ने वाले बयान पर पलटवार किया.उन्होंने कहा किहर वर्ग की परेशानी को दूर करने के लिए वह मजबूरी में चुनाव लड़ रही है.
साथ ही महिला उत्थान के वादे भी खोखले साबित हुए. कोरोना काल में कई युवाओं को रोजगार से हाथ धोना पड़ा ,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार मुहैया कराने में नाकाम रही .जिसके कारण आज युवाओं पर बेरोजगारी की मार पड़ी और वह दर-दर भटकने को मजबूर हो गए. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में प्रदेश के जो हाल हुआ उसी मजबूरी में वह चुनाव में उतरी, ताकि जनता को राहत मिल सके. कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार को गति देते हुए शुक्रवार को सराज के छतरी, करसोग और पांगणा में जनसभाएं कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ चेतराम, महेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर