मंडी: संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा के मौत की सच्चाई अभी त जनता के सामने नहीं आ पाई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने भी अब इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की, ताकि मंडी लोक सभा की जनता को सच्चाई का पता चल सके.
मंडी जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मंडी लोकसभा के उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन ऐसे हालात क्यों पैदा हुए कि दिल्ली में मंडी के सांसद स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा को आत्महत्या करनी पड़ी, जबकि परिजनों के मुताबिक सब कुछ सही चल रहा था. संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने भी बीते दिनों स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार के रवैये से परिजन भी दुखी हैं.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि परिवार अगर सीबीआई मामले की मांग करता है तो सीबीआई की जांच करवाई जाएगी. संजय दत्त ने कहा कि आज देश के अलावा प्रदेश में भी स्थिति आर्थिक रूप से काफी बिगड़ी हुई है और भाजपा के नेता आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं, जबकि भाजपा नेताओं को कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इन यात्राओं को स्थगित करना चाहिए था.
प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से तैयार है. वहीं, महंगाई सहित कई अन्य मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर कांग्रेस पार्टी आम जनता के बीच जाएगी. अब आम जनता का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी के साथ है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में 4 हजार पदों को भरने की अनुमति, कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर भी लगी मुहर