मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला मंडी पहुंच गए हैं. शुक्रवार की शाम मंडी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीपैड व देव सदन में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस मंडी में नगर निगम की महापौर, उप-महापौर और पार्षदों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगर निगम की महापौर दीपाली जसवाल द्वारा निगम के कार्यालय में रिक्त पदों को भरने के बारे में दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की तथा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की तथा विभिन्न दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा.
विभागों की बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में ही होगा. 24 व 25 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर सराज व द्रंग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
24 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में उठाऊ सिंचाई योजना लाटोगली और सांबला का उद्घाटन करने के बाद सरोआ में जन समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बाड़ा और 1 बजे केलोधार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
दोपहर बाद 2 बजे धरोट में वन विश्राम गृह, उठाऊ पेयजल योजना बस्सी धरोट तथा बहाह सिंचाई योजना चंद्रोधार से धरोट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डडोह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे. वे धरोट में ही रेशमकीट पालकों को रेशमकीट पालन कीट प्रदान करेंगे. रात्रि ठहराव मंडी परिधि गृह में करने के बाद मुख्यमंत्री 25 जुलाई को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हकीकत बयां कर रहे हैं इस साल के आंकड़े