मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की झप्पी पर टिप्पणी की है. उन्होंने कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं पर तीखा जुबानी हमला बोला है. सीएम ने कहा कि जिंदगीभर दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बोला और आज वह गले मिल रहे हैं.
जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश. मंडी जिले के सरकाघाट में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखराम को हमने नहीं बल्कि वीरभद्र सिंह ने आया राम गया राम कहा है. पंडित सुखराम ने अपने पोते लांच करने में कुछ जल्दबाजी की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आश्रय को अभी जवान होने देते. पोते के खातिर पंडित सुखराम ने अपने बेटे का राजनीतिक भविष्य खतरे में डाल दिया है.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि आज कांग्रेसी कह रहे हैं कि उन्होंने काम नहीं किया है. यदि काम नहीं किया है तो वह परेशान क्यों हैं. हिमाचल की जनता सरकार के कामों को सराह रही है. सीएम ने कहा कि आजकल कांग्रेसी पानी पी-पी कर उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दे रहे हैं.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सवा साल पहले अखबारों के पहले पन्ने की सुर्खियां नेताओं की कचहरी में लगने वाली पेशियां होती थी कि किस नेता की कहां पेशी होगी. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब सूबे में केवल विकास की बातें होती हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर से अनुराग को चौथी बार और मंडी से रामस्वरुप शर्मा को दूसरी बार सांसद बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
जनसभा में नगर पंचायत के अध्यक्ष संदीप वशिष्ट सहित कई अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए. चुनावी जनसभा में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व विधायक इंद्र सिंह ने भी कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकाघाट व धर्मपुर को कई सौगातें दी हैं. जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा इलाके को अनदेखी की है.