हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर का विपक्ष पर तंज, कहा: छोटी-छोटी बातों पर राजनीति कर रही कांग्रेस - बीजेपी

सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि चारों प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे और इस बार जीत का अंतर भी बड़ा होगा. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद चुनावी प्रचार में जुटे हैं सीएम.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 18, 2019, 10:50 AM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर पहुंचे सीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है और छोटी-छोटी बातों पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. जनता कांग्रेस की बातें सुनने को तैयार नहीं है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में निर्णय देश का होना है और कांग्रेस छोटी बातें करके ध्यान बांटने का काम कर रही है. इससे कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. पूरे हिमाचल में भाजपा का चुनावी प्रचार चल रहा है. मुख्यमंत्री खुद हिमाचल की चारों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर की चुनाव आयोग से मांग, राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर लगाई जाए रोक

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने सूबे की चारों सीट पर मजबूद प्रत्याशी उतारे हैं और उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है. सीएम ने दावा किया है कि चारों प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे और इस बार जीत का अंतर भी बड़ा होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के मुंह पर कालिख पोतेगा भाजपा युवा मोर्चा, कार्यकर्ता चलाएंगे अभियान

बता दें कि पांव में मोंच के बावजूद लगातार सीएम जयराम ठाकुर चुनावी प्रचार में डटे हुए हैं. रोजाना एक से अधिक जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं. इन सभाओं में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस और पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details