हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हम रहें या न रहें एयरपोर्ट बनकर रहेगा, यह मेरी जिद: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - मॉडल करियर सेंटर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में लेकिन प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध चरम पर है. इसी कड़ी में मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल पर जमकर निशाना (CM jairam attacks on congress) साधा. उन्होंने कहा कि हम रहें न रहें लेकिन मंडी में एयरपोर्ट (CM jairam thakur on Balh Airport Mandi) बनकर रहेगा, यह मेरी जिद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विकास के लिए जिद्दी होना है, तो ऐसी जिद हमें मंजूर है. इसके अलावा सीएम ने कौल सिंह ठाकुर पर भी तंज कसा.

CM jairam thakur visit mandi
मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम.

By

Published : Jul 11, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 10:13 PM IST

मंडी:जिला मंडी के बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट उनकी जिद है और यह एयरपोर्ट (CM jairam dream project) हर हाल में बनकर रहेगा. मंडी शहर के साथ लगते कांगणी स्थित सब्जी मंडी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित (CM jairam thakur on Balh Airport Mandi) करते हुए सीएम ने यह बात कही. सीएम ने कहा कि विकास को लेकर अगर जिद्दी होना है तो उसमें कोई परहेज नहीं. उन्होंने शिवधाम की जिद की और आज शिवधाम बनकर तैयार हो रहा है. मंडी में यूनिवर्सिटी की जिद की तो उसे भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसके विपरित कांग्रेस के नेताओं में कोई विजन नहीं है.

सीएम जयराम ने कांग्रेस पर हमला (CM jairam attacks on congress) बोलते हुए कहा कि अगर होता तो ये विकास के काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के सभी सर्वे हो चुके हैं और बहुत जल्द इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

मंडी एयरपोर्ट पर सीएम जयराम का बयान.

इससे पहले सीएम ने यहीं पर सब्जी मंडी के सुदृढ़ीकरण, मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन, मॉडल करियर सेंटर का उद्घाटन और अनाज मंडी का शिलान्यास (CM jairam thakur visit mandi) किया. जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी जमकर हमला (CM jairam thakur attacks on kaul singh thakur) बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी कौल सिंह ठाकुर मातृ एवं शिशु अस्पताल का भवन नहीं बना सके, जबकि इसे उनकी सरकार ने पूरा किया है. कौल सिंह ठाकुर आए दिन कहते हैं कि सरकार का डबल ईंजन हांफ गया है, जबकि खुद उनका ईंजन बैठ ही गया है.

मंडी दौरे पर सीएम जयराम.

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने नई जनगणना के अधिकारिक आंकड़े आने पर नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Market) में शामिल किए गए ग्रामीण इलाकों को तुरंत प्रभाव से बाहर करने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अभी 2011 की जनगणना के आधार पर नगर निगम का गठन हुआ है और नए आंकड़े आते ही ग्रामीण इलाकों को बाहर कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

वहीं, शिमला में बागवनों द्वारा जीएसटी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बागवानों की समस्या को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. इस विषय को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है और आगे भी इसे सरकार के समक्ष पूरी गंभीरता से उठाकर बागवानों को राहत दिलाई जाएगी. वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान ही टिकट मिलते और कटते हैं. मंत्रियों के टिकट कटने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है, यदि पत्रकारों को होगी तो उन्हें भी बताना.

सीएम जयराम ने मंडी में कई विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:सुरेश भारद्वाज ने नकारा प्रतिभा सिंह का दावा, बोले- सोनिया गांधी नहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था अटल टनल का शिलान्यास
Last Updated : Jul 12, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details