हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर कसा तंज, बोले- यह पंजाब नहीं सिराज है - AAM AADMI PARTY IN SERAJ

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर गृह क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पंजाब नहीं सिराज है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल (CM JAIRAM THAKUR IN SERAJ) है.

JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY
आम आदमी पार्टी पर सीएम जयराम

By

Published : Apr 6, 2022, 6:33 PM IST

मंडी:पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बुधवार को जहां आम आदमी पार्टी ने सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से चुनाव का (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) शंखनाद फूंका. वहीं अपने गृह क्षेत्र सिराज में सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (CM JAIRAM THAKUR IN SERAJ) है. सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह पंजाब नहीं सिराज है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल है. सीएम ने कहा कि जहां सिराज की भावनाओं का सम्मान जुड़ा है. वहां पर सिराज का हर आदमी चट्टान की तरह खड़ा है और दिल्ली वालों को यह संदेश दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले सभी चुनावों में सिराज की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है और आने वाले समय में भी सिराज की जनता बीजेपी के साथ ही चलेगी. इस मौके पर सीएम ने प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया.

वीडियो.

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने 'चले बूथ की ओर बढ़े जीत की ओर अभियान' का भी शुभारंभ किया. इससे पूर्व उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना. इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदर नगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का विधिवत शुभारंभ किया. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान सिराज व सुंदर नगर विधानसभा में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी किए.

ये भी पढ़ें: मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details