मंडी:सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जय अनुसंधान के नारे को फलीभूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएं. आईआईटी जैसे संस्थान इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. यह बात उन्होंने शनिवार को आईआईटी मंडी में (CM jairam thakur in IIT Mandi) हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक 2022 का विधिवत शुभारंभ (Himalayan Startup Trek 2022 at IIT Mandi) करने के बाद अपने संबोधन में कही. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश नए अनुसंधान कर रहा है लेकिन इसमें और ज्यादा तेजी लाने की जरूरत है. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जय अनुसंधान का नारा दिया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विश्व में तकनीक का विशेष महत्व है. तकनीक के माध्यम से आप बहुत से बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए नई तकनीक के माध्यम से उनके उत्थान की तरफ काम करने का आहवान भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानी और बागवानी को तकनीक के माध्यम से कैसे अधिक बढ़ावा दिया जाए, इस दिशा में आईआईटी जैसे संस्थान को कार्य करना चाहिए.