मंडी: नव वर्ष से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी वासियों को करोड़ों रुपये की विकास कार्यों की सौगात दी है. मंडी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने 167 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इसमें 82 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना और नेचर पार्क शामिल हैं.
वहीं, सेरी मंच से सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सिवरेज बिल को पानी के मूल बिल का आधा तय करके जनता पर बोझ डाला था, लेकिन अब इस बिल में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी जाएगी. जो पानी का मूल बिल होगा उसका 25 प्रतिशत की सिवरेज बिल के रूप में जोड़ा जाएगा.