हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CITU ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, 17 मार्च विधानसभा का करेंगे घेराव

मंडी में पेट्रोल-डीजल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के चलते मंडी के सेरी मंच पर सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सीटू का कहना है कि आगामी 17 मार्च को सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठन विधानसभा का घेराव करने जा रही है, ताकि सरकार को उसकी मजदूर विरोधी नीतियों को बदलने के लिए मजबूर किया जा सके.

CITU protest against government in mandi
सीटू प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 3:38 PM IST

मंडीःकेंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के चलते मंडी के सेरी मंच पर सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग उठाई.

सीटू जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकारें महंगाई रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिस कारण आम गरीब जनता, मजदूरों व किसानों का जीना दूभर हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

लगातार बढ़ रही बेरोजगारी

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी, जिसे अब भूल गए हैं और उनके राज में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. सुरेश ने कहा कि देश भर में पिछले 90 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांग सुनने को भी तैयार नहीं है और तानाशाही तौर तरीकों से उस आंदोलन को कुचलने के लिए कई हथकंडे अपना रही है.

17 मार्च विधानसभा का घेराव

सीटू का कहना है कि आगामी 17 मार्च को सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठन विधानसभा का घेराव करने जा रही है, ताकि सरकार को उसकी मजदूर विरोधी नीतियों को बदलने के लिए मजबूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र का दूसरा दिन: 5 कांग्रेस सदस्यों के निलंबन पर आज सदन में हंगामे के आसार

पढ़ें:NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप

Last Updated : Mar 1, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details