मंडीःकेंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के चलते मंडी के सेरी मंच पर सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग उठाई.
सीटू जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकारें महंगाई रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिस कारण आम गरीब जनता, मजदूरों व किसानों का जीना दूभर हो गया है.
लगातार बढ़ रही बेरोजगारी
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी, जिसे अब भूल गए हैं और उनके राज में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. सुरेश ने कहा कि देश भर में पिछले 90 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांग सुनने को भी तैयार नहीं है और तानाशाही तौर तरीकों से उस आंदोलन को कुचलने के लिए कई हथकंडे अपना रही है.