हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में सड़क से 20 फीट नीचे लुढ़की गाड़ी, हादसे में 5 लोग घायल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी में जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तुलाह से हराबाग बारात लेकर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट से अधिक नीचे लुढ़क गई. हादसे में गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं.

accident in Mandi
मंडी सड़क हादसा

By

Published : Nov 20, 2020, 2:18 PM IST

मंडी: उपमंडल जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तुलाह से हराबाग बारात लेकर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट से अधिक नीचे लुढ़क गई. कार में 5 लोग सवार थे और शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बारात के साथ जा रहे थे. इसी दौरान हादसा पेश आया.

हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया, जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है. घायलों में अंजना देवी 20 वर्ष निवासी गरोरू, नीलम 23 वर्षीय निवासी शिमला, सोनिया 19 वर्षीय निवासी बैरी, विजय कुमार निवासी तुलाह शामिल हैं, कार चालक को हल्की खरोंचे आई हैं.

वहीं, सिविल अस्पताल लडभड़ोल में तैनात डॉ. अंकुश भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल 4 लोग खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि घायलों के एक्स-रे करवा लिए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो मरीज को रेफर भी किया जाएगा. स्थिति सामान्य रहने पर उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, घायलों के परिजनों ने इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करवाई है.

ये भी पढ़ें:HRTC में सफर कर रहे युवक से चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर लगाए प्रतिबंध में थोड़ी ढील, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details