मंडी: उपमंडल जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तुलाह से हराबाग बारात लेकर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट से अधिक नीचे लुढ़क गई. कार में 5 लोग सवार थे और शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बारात के साथ जा रहे थे. इसी दौरान हादसा पेश आया.
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया, जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है. घायलों में अंजना देवी 20 वर्ष निवासी गरोरू, नीलम 23 वर्षीय निवासी शिमला, सोनिया 19 वर्षीय निवासी बैरी, विजय कुमार निवासी तुलाह शामिल हैं, कार चालक को हल्की खरोंचे आई हैं.