हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रविवार को दो परीक्षाएं एक ही दिन, अभ्यर्थी परेशान

रविवार के दिन आईबीपीएस, आरआरबी, पीओ की परीक्षा और उसी दिन हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एचएएस) की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही हैं. अनेक विद्यार्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए अप्लाई किया हैं, जो अब परेशान हैं.

Candidates upset with two examinations to be held on Sunday
फोटो.

By

Published : Sep 12, 2020, 2:37 PM IST

मंडी : रविवार 13 सितंबर को एक साथ दो प्रतियोगी परीक्षाएं आने से दोनों परीक्षाओं में भाग लेने वाले अनेक अभ्यार्थी परेशान है.रविवार के दिन आईबीपीएस, आरआरबी, पीओ की परीक्षा और उसी दिन हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एचएएस) की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही हैं. कई विद्यार्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए अप्लाई किया हैं, जो अब परेशान हैं.

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा सुबह व शाम दो सत्रों में आयोजित होगी. वहीं, इसी दिन शाम के समय दो बजे आईबीपीएस, आरआरबी, पीओ की परीक्षा भी आयोजित होगी. एक ही दिन में दोनों प्रतियोगी परीक्षाएं आने से परीक्षार्थी एक ही परीक्षा देने का लाभ उठा पाएंगे.

वहीं, अभ्यर्थियों ने बताया कि अब वे परेशान है कि किस परीक्षा को दें और कौनसी छोड़ें. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अनेक बार ऐसी परिस्थितियों का सामना अभ्यर्थियों को करना पड़ा है. जिसमें बोर्ड व पब्लिक सर्विस कमीशन और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एक ही तिथि निर्धारित की गई होती थी.

परीक्षार्थियों का कहना है कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाली संस्थाओं को आपसी सामंजस्य तय करना चाहिए, ताकि अभ्यर्थियों को ऐसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी और करणी सेना का शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, संजय राऊत का फूंका पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details