हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ACCIDENT IN SARKAGHAT: सरकाघाट में HRTC की बस पलटी, एक महिला की मौत - मंडी में सड़क हादसा

जिला मंडी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल सरकाघाट में एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई (BUS ACCIDENT IN SARKAGHAT) है. जिस कारण एक महिला की मौत हो (ROAD ACCIDENT IN MANDI) गई. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP MANDI ON BUS ACCIDENT) है.

BUS ACCIDENT IN SARKAGHAT
सरकाघाट में बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Mar 3, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:44 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं, ताजा मामले में जिला मंडी में एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई (BUS ACCIDENT IN SARKAGHAT) है. जिस कारण एक महिला की मौत हो (ROAD ACCIDENT IN MANDI) गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज वीरवार दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है. पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यों में जुट गए है. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस की बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP MANDI ON BUS ACCIDENT) है. उन्होंने बताया कि सरकाघाट थाना से पुलिस टीम बचाव दल के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है. टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details