मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं, ताजा मामले में जिला मंडी में एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई (BUS ACCIDENT IN SARKAGHAT) है. जिस कारण एक महिला की मौत हो (ROAD ACCIDENT IN MANDI) गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज वीरवार दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है. पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यों में जुट गए है. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस की बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.