हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा ने वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी को किया फोन, जाना हालचाल - वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी

सुंदरनगर के वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया फोन, पूछा प्रदेश में क्या है कोरोना के हालात.

Adeep Soni
वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फोन कर पूछा हालचाल

By

Published : May 10, 2020, 7:57 PM IST

सुंदरनगरः जिला के वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया फोन, पूछा प्रदेश में क्या है कोरोना के हालात विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, तो भारत में भी मौत का आंकड़ा 2000 हजार के पार हो चूका है

इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, होमगार्ड जवानों के साथ मिलकर देश को संकट से उभारने में लगी हैं, तो दूसरी और पीएम मोदी और उन के नेता आम जनता को फोन कॉल के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर उन क्षेत्र का हाल-चाल पूछ रहे है.

वीडियो.

इसी कड़ी में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुंदरनगर के वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य अदीप सोनी को फोन कर उनका और उनके परिवार का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें कोविड-19 से बचाव करने रहने के लिए ऐहतिहात बरतने का भी आग्रह किया.

जानकारी देते हुए अदीप सोनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको फोन करके उनका और उनके परिवार वालों की सेहत का कुशलक्षेम पूछा, इसी दौरान नड्डा ने पीएम केयर फंड में अंशदान करने के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे अपने सम्पर्क के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने को भी प्रेरित करने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details